असम में बाढ़ से राहत हेतु राज्य सरकार एवं सैन्य बलों द्वारा चलाया गया.

·   0

�� ऑपरेशन जलराहत: असम में बाढ़ से राहत हेतु राज्य सरकार एवं सैन्य बलों द्वारा चलाया गया संयुक्त ऑपरेशन

सैन्य बलों एवं राज्य सरकार द्वारा 28 जून 2016 को असम स्थित नारंगी कैंट में बाढ़ राहत अभियान ‘जलराहत’ आरंभ किया गया. यह अभ्यास 30 जून तक चलाया जायेगा.

जलराहत में गजराज सैन्य टुकड़ी द्वारा बाढ़ राहत प्रबंधन हेतु शहरी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त सैन्य कर्मियों को भेजा गया. 
राहत अभियान का यह नाम भारतीय सेनाओं के तीनों रूपों थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना के नाम को मिलाकर रखा गया.

भारतीय नौसेना आन्ध्र प्रदेश स्थित विशाखापत्तनम में आये तूफ़ान से राहत हेतु अगस्त 2016 में राहत अभियान चलाएगी.

भारतीय वायु सेना गुजरात स्थित भुज में सहायता नामक भूकंप राहत अभियान चलाएगी.

Subscribe to this Blog via Email :