भारतीय डाक ने व्यक्ति और कॉरपोरेट के लिए ‘माय स्टाम्प’ योजना प्रारंभ किया.

·   0

भारतीय डाक ने व्यक्ति और कॉरपोरेट के लिए ‘माय स्टाम्प’ योजना प्रारंभ किया. कोई भी व्यक्ति या कारपोरेट इकाई अब 12 लाख रुपये में डाकटिकट में अपना फोटो या प्रतीक चिन्ह (लोगो) छपवा सकती है. इसके तहत 60000 डाकटिकटों वाली 5000 शीट छापी जाएंगी. अब तक डाक विभाग ने केवल 300 रपये वाली ‘माय स्टांप' शीट पर डाक टिकट के पास फोटो या डिजाइन छपवाने की अनुमति दे रखी थी. माय स्टाम्प ने वित्त वर्ष 2016-17 में दो करोड़ रुपये प्राप्त करने में भारतीय डाक की मदद की.  माय स्टाम्प का कुल राजकोषीय आय 2015-16 में 2.83 करोड़ रुपए था. माय स्टाम्प ग्राहक को अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण अवसरों जैसे बच्चे का जन्म, विवाहोत्सव तथा उनके जीवन का अभिन्न अंग बन चुके ऐसे अन्य आनंददायक अवसरों को यादगार बनाने का अनूठा अवसर प्रदान करता है. इन डाक – टिकटों को उपहारस्वरुप देने के साथ – साथ डाक – शुल्क के रूप में प्रयोग किया जा सकता है. माय स्टाम्प योजना का उद्देश्य ग्राहकों को निजी पसंद के अनुसार डाक – टिकट बनवाने का अवसर प्रदान करना है, जिस पर वे अपनी अथवा अपने प्रियजनों की फोटो अथवा हैरीटेज भवन, उनके प्रतीक चिन्ह आदि की फोटो का अंकन करा सकते है.

Subscribe to this Blog via Email :