मुख्य चुनाव आयुक्त बोले, लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को आयोग तैयार

·   0

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग लोकसभा-विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने के लिए तैयार है। हालांकि राजनीतिक दलों में सहमति बननी चाहिए।

मेलबर्न, प्रेट्र । निर्वाचन आयोग लोकसभा के साथ ही राज्य विधानसभाओं के चुनाव भी कराने के लिए तैयार है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा है कि इसके लिए सभी राजनीतिक दलों में आपसी सहमति और संविधान में संशोधन की जरूरत होगी। आस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग के आमंत्रण पर मेलबर्न पहुंचे जैदी ने कहा, 'एक आयोग के तौर पर कानून मंत्रालय को हमारी सिफारिश है कि देश में राज्य विधानसभाओं के साथ ही साथ लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।'

जैदी को अंतरराष्ट्रीय चुनाव प्रेक्षक के रूप में यहां बुलाया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया कि ये दोनों चुनाव एक साथ कराने के लिए आयोग को कुछ तार्किक प्रबंध करने होंगे। इलेक्ट्रानिक मशीन की खरीद करनी होगी, अस्थायी कर्मचारियों को रखना होगा और चुनाव की तारीखें अलग-अलग तय करनी होगी।

उन्होंने कहा, 'हमने संसदीय समिति को भी ऐसी ही सिफारिश सौंपी है। संसदीय समिति ही इस मुद्दे पर विचार कर रही है और समिति ने भी अपनी सिफारिश में कहा है कि इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के बीच व्यापक बहस की जरूरत है। समिति ने कहा है संविधान संशोधन करना होगा और ऐसे में कुछ राज्य आगे आएंगे तो कुछ पीछे भी हटेंगे इसलिए इस मुद्दे पर व्यापक विचार जरूरी है।

Subscribe to this Blog via Email :