विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्वपूर्ण घटनाओ का तिथिवार वर्णन.

·   0

विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है.

18 जुलाई
• नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया
• स्पेस एक्स ने अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए अनाम कार्गो कैप्सूल प्रक्षेपित किया
• सॉफ्टबैंक द्वारा एआरएम होल्डिंग्स का 32 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण किया जायेगा
• स्पार्क और सन फार्मा ने मिर्गी की दवा हेतु समझौता किया
19 जुलाई 2016
• मालकोम टर्नबुल ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में में शपथ ग्रहण की
• सिंगापुर के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष एस आर नाथन प्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित
• अद्वय रमेश ने एशिया का गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड जीता
• स्टीव एलवर्दी विश्वकप 2019 के प्रबंध निदेशक नियुक्त
• ग्लेनमार्क को रोसुवैस्टेटिन कैल्शियम टैबलेट के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली
• उत्तर कोरिया ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया
• डोपिंग के आरोपी खेल मंत्री यूरी नागोरनिख को निलंबित किया
20 जुलाई 2016
• तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने तीन महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की
• ग्लोबल रिटायरमेंट सूचकांक में भारत सबसे अंतिम स्थान पर
• भारत एवं मोज़ाम्बिक के मध्य हवाई सेवा आरंभ करने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की गयी
21 जुलाई 2016
• 2016 सबसे गर्म वर्ष होगा: विश्व मौसम विज्ञान संगठन
• फॉर्च्यून 500 की सूची में सात भारतीय कंपनियां
• ब्राज़ीलियन वैज्ञानिकों ने जीका संचारण वाले एक अन्य मच्छर की खोज की
22 जुलाई 2016
• फेसबुक ने सोलर ड्रोन का पहला परीक्षण किया
• भारत सतत विकास सूचकांक में 110वें स्थान पर
• भारत यौन हिंसा के लिए बने यूएन ट्रस्ट में योगदान देने वाला पहला देश बना
23 जुलाई 2016
• उसेन बोल्ट ने लंदन एनिवर्सरी गेम्स में 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीता
• अमेज़न ने भारत में उत्पाद वितरण हेतु प्राइम सेवा का शुभारंभ किया
24 जुलाई 2016
• नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली ने इस्तीफ़ा दिया
• फेलिसियानो लोपेज ने स्विस ओपन गेस्टाड 2016 का खिताब जीता
• लुईस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री का खिताब जीता
• एथलीटों हेतु रियो खेल गांव का उद्घाटन किया

Subscribe to this Blog via Email :