कोच्चीजल मेट्रो परियोजना का शुभारंभ किया. यह देश में पहली जल मेट्रो परियोजना है.

·   0


केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल में कोच्चि समुद्री तट पर 23 जुलाई 2016 को कोच्चि जल मेट्रो परियोजना का शुभारंभ किया. यह देश में पहली जल मेट्रो परियोजना है.

जर्मन विकास बैंक, क्रेदितंताल्ट फुर विडरौबु (Kreditanstalt fur Wiederaufbau) (केएफडब्ल्यू) ने  परियोजना हेतु 85 मिलियन यूरो दी हैं. जर्मन बैंक ने 747 करोड़ रुपए में कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के साथ इस परियोजना हेतु समझौता किया है.
परियोजना के मुख्य तथ्य-  • वाटर मेट्रो भूमि के साथ विभिन्न द्वीपों को आपस में जोड़ने की कड़ी होगी.

• वाटर मेट्रो नेटवर्क अंतर्देशीय जलमार्ग के माध्यम से पर्यटकों को देश के विभिन्न द्वीपों और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

• वाटर मेट्रो परियोजना कोच्चि को 78 आधुनिक नौकाएन प्रदान करेगा.

• वाटर ट्रांजिट कॉरिडोर की स्थापना के बाद वाटर मेट्रो परियोजना के तहत नौकाएँ आठ समुद्री मील से 12 समुद्री मील तक की इष्टतम गति से सेवा प्रदान करेंगी.

• वाटर मेट्रो परियोजना के सुचारू होने के बाद प्रमुख बंदरगाह शहर कोच्चि दुनिया का ध्यान आकर्षित करेगा.

• वाटर मेट्रो परियोजना के तहत 50 और 100 यात्रियों की क्षमता वाली नौकाऑन के दो वेरिएंट वातानुकूलित और वाईफ़ाई कटमरैन यात्री शामिल है.

www.gkguru.info

Subscribe to this Blog via Email :