ओपन यूनिवर्सिटी की सत्रांत परीक्षा भगवान भरोसे

·   0

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा में व्यवस्था को लेकर प्रबंधन के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। अब तक विभिन्न विषयों के नौ पेपर हो चुके हैं और परीक्षा नियंत्रक व रजिस्ट्रार को इसकी जानकारी ही नहीं है। उड़नदस्ता भी गायब है। इसके चलते नकल का एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में 30 जून से सत्रांत परीक्षा शुरू हो चुकी है। प्रदेशभर के 70 परीक्षा केंद्रों में 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बीए, बीएससी और बी. कॉम प्रथम वर्ष के आधार पाठ्यक्रम हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भौतिकी शास्त्र प्रथम, वनस्पति शास्त्र प्रथम, वित्तीय लेखांकन विषय के अब तक नौ पेपर हो चुके हैं। जबकि परीक्षा नियंत्रक को इसकी जानकारी ही नहीं है। उड़नदस्ता ने कितने प्रकरण दर्ज किए और कहां निरीक्षण के लिए गए इसका जवाब रजिस्ट्रार भी नहीं दे पा रह हैं। साफ है कि सत्रांत परीक्षा में इस वर्ष भी लापरवाही बरती जा रही है। कुलपति डॉ. बीजी सिंह के व्यवस्था को लेकर किए गए सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

नया सिस्टम फिर भी निगरानी नहीं

ओपन यूनिवर्सिटी में पहली बार ओएमआर से परीक्षा संचालित हो रही है। इसके अलावा ग्रेडिंग सिस्टम भी शुरू किया गया है। इसके बाद भी परीक्षा केद्रों की स्थिति और निरीक्षण के लिए अब तक अधिकारी नहीं निकले हैं। खासकर अंबिकापुर, बस्तर, कांकेर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था पर कोई जानकारी नहीं है।

इन विषयों की हो रही परीक्षा

सत्र 2015-16 की सत्रांत परीक्षा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11.15 बजे तक संचालित हो रही है। इसमें बीए, बी कॉम, बीएससी, प्रथम द्वितीय व अंतिम वर्ष के साथ एमए, एमएससी, पूर्व व अंतिम वर्ष, एमएसडब्ल्यू पूर्व, एलएलएम पूर्व, पीजीडीवाइएस, पीजीडीसीए, डीसीए, बीए एलएलबी आईएससी और छत्तीसगढ़ भाषा एवं संस्कृति विषय शामिल हैं।

ये दावे किए थे

00 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों का फोटो मिलान।

00 प्रतिदिन नकल प्रकरण की जानकारी मुख्यालय को देनी होगी।

00 उड़नदस्ता को विशेष जिम्मेदारी, संवेदशील केंद्रों पर अधिक ध्यान।

00 परीक्षा में उपस्थिति को लेकर आंकड़े अपडेट करना।

00 परीक्षार्थियों व केंद्रों की समस्या का तत्काल निपटारा।

सत्रांत परीक्षा को लेकर मुझे जानकारी नहीं है। उड़नदस्ता को लेकर रजिस्ट्रार बेहतर बता सकते हैं। मुझे दूसरा काम दिया गया है। इसलिए अभी उसी में लगा हूं। आज छुट्टी है नकल को लेकर कल पता करके बता पाऊंगा।

डॉ. केके वर्मा

परीक्षा नियंत्रक, पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी

उड़नदस्ता की कार्रवाई और कहां निरीक्षण करने गए इसी मुझे जानकारी नहीं है। सोमवार को जानकारी लेने के बाद ही बता सकूंगा।

डॉ.आरके सचदेव

कुलसचिव,पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी

Subscribe to this Blog via Email :