DAILY LATEST CURRENT AFFAIRS IN HINDI

·   0


आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    पटना हाईकोर्ट ने 28 जुलाई 2016 को बीजेपी के जिस सांसद की सदस्यता रद्द करने का आदेश दिया: छेदी पासवान

•    अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बाघों की जनसँख्या कितनी बताई गयी: 2,226

•    पुलित्ज़र पुरस्कार जीतने वाले पहले अश्वेत लेखक, जिनका हाल ही में निधन हो गया: जेम्स एलन मैकफ़रसन

•    जिसे यूरोपियन यूनियन आयोग द्वारा प्रमुख ब्रेक्सिट वार्ताकार नियुक्त किया गया: मिशेल बारनियर

•    अनिवार्य वनीकरण कोष विधेयक 2016 में अनिवार्य वनीकरण हेतु केन्द्र और राज्य स्तर पर जो प्रावधान किए गए है: वनीकरण हेतु कोष बनाने का

•    अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व के जिस देश में बाघों की संख्या सर्वाधिक है: भारत

•    जिस क्रिकेट खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच में सर्वाधिक 200 विकेट लेकर रिकार्ड कायम की: नॉथन लियॉन

•    भारतीय रेलवे ने स्वदेश में ट्रेनों को टकराने से रोकने वाली प्रणाली (टीसीएएस) का परीक्षण किया. यह प्रणाली जिस संस्था ने विकसित की: डिजाइंस एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन

•    ‘इंडियाज मोस्ट  पावरफुल वूमेन’ पुस्तक की लेखिका का नाम है: श्रीमती प्रेम अहलुवालिया
 
•    पंडित लच्छू महाराज का 28 जुलाई 2016 को वाराणसी में निधन हो गया. वे जिसके लिए प्रसिद्ध थे: तबला वादन

•    प्रसिद्ध समाजसेवी एवं लेखिका महाश्वेता देवी का 28 जुलाई 2016 को कोलकाता में निधन हो गया. वे जिस भाषा की मशहूर साहित्यकार थी: बांग्ला भाषा

•    शम्भू सिंह यादव जिस राज्य के उप-लोकायुक्त नियुक्त हुए: उत्तर प्रदेश

•    सम्पूर्ण विश्व में 28 जुलाई 2016 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया. इस दिवस का विषय था: एलिमिनेशन

•    भारत ने जिस देश के साथ समुद्री निगरानी और पनडुब्बी रोधी चार युद्धक विमान पोसाइडन- 8 आई खरीदने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया: अमेरिका

•    गुजरात के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में जिसने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया: टी नंदा कुमार

Subscribe to this Blog via Email :