DAILY LATEST CURRENT AFFAIRS

·   0

आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

• भारत के पहले वाणिज्यिक न्यायालय एवं विवाद निपटान केंद्र का जिस राज्य में शुभारम्भ किया गया- छत्तीसगढ़

• केन्द्रीय स्टील एवं खनिज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 4 जुलाई 2016 को निम्नलिखित में से जिस सम्बन्ध में राष्ट्रीय नीति का अनावरण किया- राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण नीति

• जिस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 56वीं नेशनल स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया- अन्नू रानी

• केंद्र सरकार ने 5 जुलाई 2016 को कैबिनेट में कितने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई- 19

• आस्ट्रेलिया के किस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने भारतीय राजनयिक अमित दास गुप्ता को भारत में निदेशक नियुक्त किया- न्यू साउथ वेल्स (यूएनएसडब्ल्यू), आस्ट्रेलिया

• वह व्यक्ति जो दिल्ली के मुख्य्मंत्री केजरीवाल के प्रमुख सचिव पद पर नियुक्त है. सीबीआई ने भ्रष्टा चार के आरोप में गिरफ्तार किया- राजेन्द्र  कुमार

• ब्रिटेन को यूरोपीय यूनियन से बाहर निकालने के लिए ज़बरदस्त अभियान चलाने वाले यूनाइटेड किंगडम इंडिपेनडेंस पार्टी के जिस नेता ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया- नाइजेल फराज

• वह भारतीय बैडमिन्टन खिलाड़ी जिसने कनाडा ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन का खिताब जीता- बी साई प्रणीत

• पहली बार भारत के जिस बंदरगाह पर प्रत्येक कंटेनर की टैगिंग के लिए रेडियो टैगिंग का उपयोग किया गया- जवाहरलाल नेहरु बंदरगाह

• प्रधान मंत्री ने जुलाई 2016 को केबिनेट में 19 नए मंत्री शामिल किए. इनमे जिस विभाग के जिस मंत्री को पदोन्नति दी गयी- पर्यावरण राज्य मंत्री 

• मानवरहित अंतरिक्षयान स्पेसक्राफ्ट जूनो पांच साल का सफर पूरा कर जूपिटर के ऑर्बिट में पहुंचा. इस स्पेसक्राफ्ट को जितने वर्ष पूर्व प्रक्षेपित किया गया- पांच वर्ष पूर्व

• नरेंद्र मोदी ने 05 जुलाई 2016 को कैबिनेट में 10 राज्यों से 19 नए मंत्रियों को शामिल किया. नए मंत्रिमंडल विस्तार के चलते जितने मंत्रियों को मोदी केबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा- 05

• भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एआईआई) ने 05 जुलाई 2016 को उप्र सरकार के साथ क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत राज्य में जितने हवाई अड्डों को विकसित करने हेतु समझौता किया- 09

Subscribe to this Blog via Email :