DAILY LATEST CURRENT AFFAIRS

·   0

करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

•    सुप्रीम कोर्ट के ग्रीन पैनल ने डीज़ल वाहनों पर जितने प्रतिशत का उपकर लगाने की सिफारिश की: 22 प्रतिशत

•    फिल्म ‘टेस्ट ऑफ़ चेरी’ के निर्देशक जिनका हाल में में निधन हो गया: अब्बास कियारोस्तामी

•    वह हवाई अड्डा जहां विश्व का सबसे बड़ा चरखा स्थापित किया गया: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

•    इन्हें इसरो के इनरशियल सिस्टम यूनिट (आईआईएसयू) का निदेशक नियुक्त किया गया: माधव ढेकाने

•    भारतीय पैरा-तैराक जिसने अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर एवं विकलांग खेलों में आठ पदक जीते: निरंजन मुकुन्दन

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई 2016 में जिस राज्य में बंदरगाह की स्थापना को मंजूरी दी: तमिलनाडु

•     केंद्रीय कृषि मंत्री ने जिस ज्ञान पोर्टल को लॉन्च किया: के.वी.के ज्ञान पोर्टल

•    सिंगापुर ने भारत के साथ जुलाई 2016 में जितने विलय एवं अधिग्रहण सौदे किये: 17

•    फिल्म ‘टेस्ट ऑफ़ चेरी’ के निर्देशक का नाम, जिनका हाल में में निधन हो गया: अब्बास कियारोस्तामी

•    भारत के जिस एयरपोर्ट पर विश्व का सबसे बड़ा चरखा स्थापित किया गया: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

•    वह व्यक्ति जिसे इसरो के इनरशियल सिस्टम यूनिट (आईआईएसयू) का निदेशक नियुक्त किया गया: माधव ढेकाने

•    वह भारतीय पैरा-तैराक जिसने अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर एवं विकलांग खेलों में आठ पदक जीते: निरंजन मुकुन्दन

•    अरहर और अन्य दालों के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु मंत्रिमंडल ने दालों के आयात हेतु जिस देश के साथ दीर्घावधि समझौते को मंजूरी दी: मोजाम्बिक

•    राष्ट्री य पोस्टघर मेकिंग प्रतियोगिता का वर्ष 2016 का पर्यावरणवादी पुरस्कायर 2016 किस युवा कलाकार को दिया गया: दिव्या गंभीर

•    आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने जुलाई 2016 में जिस कंपनी का अधिग्रहण किया: फॉरएवर 21

•    दक्षिण अफ्रीकी एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी गर्लफ्रैंड की ग़ैर इरादतन हत्या के मामले में कोर्ट द्वारा कुल जितने दिनों की सजा सुनाई गई: छह साल.

Subscribe to this Blog via Email :