WHATSAPP का नया वर्जन, खासियत जानिये

·   0

विश्व में सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मेसेजिंग और वॉइस कॉलिंग एप्प व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है। अब व्हाट्सएप्प के बीटा वर्जन में दो नए फीचर जोड़े जाने की जानकारी मिली है. इस नए फीचर में जब आप किसी भी कॉन्टैक्ट को व्हाट्सएप्प कॉल करेंगे और अगर रिसीवर ने आपकी कॉल काट दी तो आपको कॉलबैक, वॉयसमेल का ऑप्शन मिलेगा। खास बात ये है कि आप जिसे कॉल कर रहे हैं उसके पास अपडेटेड वर्जन का होना जरुरी नहीं है।

WhatsApp के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सएप्प के गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद आपको लेटेस्ट बिल्ड को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप एपीके मिरर वेबसाइट से भी साइन्ड एपीके डाउनलोड कर सकेंगे जैसे, ही आपके फोन पर एंड्रॉयड वी2.16.189 वर्ज़न डाउनलोड हो जाए, आप अपने कॉन्टेक्ट में से किसी भी शख्स को व्हाट्सएप्प पर कॉल करें। इस एप की खासियत यह है कि आप जिस शख्स को कॉल कर रहे हैं उसके हैंडसेट पर लेटेस्ट व्हाट्सएप्प एप्प वर्जन होना ज़रूरी नहीं है।]

Subscribe to this Blog via Email :