टॉप 10: इन एप्स से हो सकती है कोई भी एंड्रायड डिवाइस हैक

·   0

स्मार्टफोन्स में हर तरह की एप्स को डाउनलोड करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है क्या जानते हैं आप। आज हम आपको ऐसे ही टॉप 10 हैकिंग एप्स बताने जा रहे हैं जिसे आप भूलकर भी अपने फोन में इंस्टॉल न करें तो बेहतर होगा।

ध्यान रहे: इनमें से कुछ एप गूगल प्ले स्टोर पर भी नहीं है। इनका गलत इस्तेमाल आपकी डिवाइस को हैक कर सकता है।

1- WIFI WPS WPA TESTER

सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए बनाई गई इस एप के जरिए ये पता चल पाता है कि किस नेटवर्क की सिक्योरिटी लो है और किसकी हाई। इनके जरिए जिन नेटवर्क्स पर ग्रीन सिग्नल शो होता है उसे हैक किया जा सकता है। इस पावरफुल एप का इस्तेमाल एंड्रायड फोन में किया जा सकता है।

पढ़े, अब धड़ल्ले से यूज करें इंटरनेट, ऐसे पता करें किसी का भी वाइ-फाइ पासवर्ड

2- Androrat

इसके जरिए रिमोटली ही किसी एंड्रायड फोन के कॉन्टैक्स, कॉल लॉग, मैसेज, GPS लोकेशन, फोटो, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे काम किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस एथिकल हैंकिग एप को यूनिवर्सिटी लेवल पर प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया गया था।

3- DroidBox

इसके जरिए किसी के भी फोन के SMS, कॉल डिटेल्स, एप डिटेल्स आदि का पता लगाया जा सकता है।

4- Burp Suite

वेब सिक्योरिटी टेस्टिंग का काम करने वाली इस एप के जरिए इंटरनेट हैकिंग की जा सकती है।

5- Hackode

इसे हैकर्स टूलबॉक्स भी कहा जा सकता है। इस एप को टेस्टिंग के लिए भी बनाया गया है। इससे एडमिन यूजर नेम और पासवर्ड भी हैक किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करते समय आपको बेहद सावधान रहने की जरुरत है।

6- zANTI

इसके जरिए पेनेट्रेशन टेस्ट (किसी अन्य नेटवर्क में बिना यूजर आईडी पासवर्ड या ऑथेंटिक परमीशन के घुसना) किया जाता है।

पढ़े, अब व्हाट्सएप और फेसबुक हो जाएगा लिंक, आ रहे हैं ढेर सारे दिलचस्प फीचर्स

7- Droid Sheep

इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इसके जरिए सोशल मीडिया के अकाउंट्स को हैक किया जा सकता है।

8- Arpspoof

इस एप को इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग की जरुरत पड़ती है। ये सिर्फ पीसी पर ही काम कर सकता है। इसके जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि किसी नेटवर्क को हैक किया जा सकता है या नहीं।

9- Nmap for Android

एंड्रायड में ये एप फोन में मौजूद एप्स की मैपिंग करता है।

10- SSHDroid

हैकिंग के साथ-साथ इस एप को सिक्योरिटी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसकी मदद से फोन को एडिश्नल कंट्रोल भी किया जा सकता है।

Subscribe to this Blog via Email :