विंबलडन: महिला डबल्स भी सेरेना ने जीता

·   0

विंबलडन: महिला डबल्स भी सेरेना ने जीता

सेरेना विलियम्स ने सातवीं बार विंबलडन चैंपियन बनने और 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ मिलकर महिला युगल खिताब भी जीता. वीनस और सेरेना की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने हंगरी की टिमिया बाबोस और कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदावा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर छठी बार विंबलडन युगल खिताब जीता.

यह उनका ग्रैंडस्लैम में 14वां युगल खिताब है. ये दोनों बहनें अेवरआल 23 बार फाइनल में पहुंची हैं जिसमें से 22 बार उन्होंने खिताब हासिल किया. उन्हें 1999 में सैन डियगो में युगल फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी. सेरेना ने कहा, ‘विंबलडन में एक और युगल खिताब जीतना शानदार है’ वीनस ने कहा, ‘मैं कोई गलती नहीं करना चाहती थी. सेरेना एकल की ऊर्जा को युगल कोर्ट पर भी लेकर आई.’

इससे पहले सेरेना ने एंजलिक करबर को 7-5, 6-3 से हराकर महिला एकल का खिताब जीता था.

Subscribe to this Blog via Email :