नौवीं से लेकर स्नाकोत्तर तक का ऑनलाइन पाठ्यक्रम ‘स्वयम’ 15 अगस्त को होगा लॉन्च

·   0

मानव संसाधन विकास मंत्री मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स ‘स्वयम’ का उद्घाटन 15 अगस्त को करेंगी। इसके जरिये देश भर के 3 करोड़ छात्रों को दो हजार से ज्यादा कोर्स में पढ़ाई का अवसर मिलेगा।

सूत्रों के मुताबिक इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष कार्यक्रम में इसका उद्घाटन करेंगे।

मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस परियोजना से पूरी शिक्षा व्यवस्था में क्रांति आ जाएगी। स्वयम सूचना तकनीक का एक सशक्त प्लेटफॉर्म है, जिसमें ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से देश भर में 9वीं से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर तक के छात्रों को विभिन्न विषयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।

इस योजना के तहत मंत्रालय सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल पाठ्य सामग्री मुफ्त मुहैया करवाएगा। इस उपक्रम के लिए मंत्रालय ने माइक्रोसॉफ्ट को तकनीकी साझीदार बनाया है।

Subscribe to this Blog via Email :