मंजीत सिंह को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कौंसिल का सदस्य नियुक्त किया

·   0

भारतीय मूल के मंजीत सिंह को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फेथ बेस्ड एंड नेबरहुड पार्टनरशिप सलाहकार कौसिल का सदस्य नियुक्त किया है। मंजीत सिंह ने सोमवार को दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में पहुंच कर माथा टेका, जहां गुरु घर के चेयरमैन परमजीत सिंह चंडोक ने सिरोपा व कृपाण भेंट कर उनका स्वागत किया। मंजीत सिंह ने कहा कि वह 22 वर्ष पूर्व बतौर एक साफ्टवेयर इंजीनियर बनकर अमेरिका गए थे, पर अपनी मेहनत और लगन के साथ व्यवसाय के साथ समाज सेवी काम शुरू किए तथा सिखों व पंजाबियों की समस्याओं को हल करवाने और उन्हें कानूनी सलाह देने के काम किए। अपनी काबलियत के आधार पर अमेरिका की इकोनोमी को मजबूत करने के लिए काम करते रहे है। इसके चलते आज अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें इतने बड़े पद का पदभार सौंपा है। मंजीत सिंह ने युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि वह अपनी मेहनत और लगन से काम करे तो सफलता स्वयं मिलती है।

Subscribe to this Blog via Email :