नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को पुलिस में भर्ती करने की तैयारी शुरू

·   0

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बढ़ रही नक्सलवाद की समस्या से निपटने के लिए एक बड़ा सकारात्मक कदम उठाया है. इस कदम के तहत अब नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को पुलिस में भर्ती किया जाएगा. बस्तर बटालियन के लिए करीब चार हजार आरक्षकों की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ शासन से अनुमति मिल चुकी है. आरक्षकों की होने वाली भर्ती में ज्यादा से ज्यादा युवा नक्सल प्रभावित इलाकों के होंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों के जो युवा पुलिस में नौकरी करने के लिए मन बना रहे हैं उन्हें नौकरी दिलाने में पुलिस विभाग और जिला प्रशासन मिलकर मदद करेंगे. सबसे खास बात यह है कि नक्सल प्रभावित इलाकों को युवाओं को पुलिस में भर्ती करने से पहले शारीरिक और मानसिक परिक्षाओं के लिए तैयार करने की भूमिका भी पुलिस महकमा ही अदा करेगा. यानि ऐसे युवा जो पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं उन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी. जगदलपुर के पुलिस अधीक्षक आर.एन. दास के मुताबिक, ऐसे युवा जो पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं वो अपने इलाके के थाना प्रभारियों से सम्पर्क करके अपना आवेदन उन्हें दे सकते हैं. सरकार की मंशा के तहत बस्तर बटालियन में भर्ती होने वाले युवाओं को पुलिस में भर्ती होने पर हर महीने 25 हजार रुपए मिलेंगे. इससे इलाके में बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने में काफी मदद मिलेगी.

Subscribe to this Blog via Email :