सांसद मीनाक्षी लेखी को जुलाई 2016 के चौथे सप्ताह में लोकसभा की विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

·   0


भाजपा नेता और सांसद मीनाक्षी लेखी को जुलाई 2016 के चौथे सप्ताह में लोकसभा की विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

वे एसएस अहलुवालिया की जगह लेगी. मंत्री बनाए जाने के बाद अहलुवालिया ने 18 जुलाई 2016 को इस पद से इस्तीफा दे दिया. लोकसभा में लेखी नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व करती हैं.

विशेषाधिकार समिति में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नामित 15 सदस्य होते हैं. यह समिति सदन या किसी समिति के सदस्यों के विशेषाधिकार से संबंधित सवालों की जांच करती है. हर मामले में तथ्य के साथ निर्धारित करती है कि विशेषाधिकार हनन हुआ है या नहीं और अपनी रिपोर्ट पर उपयुक्त सिफारिश भी करती है.

मीनाक्षी लेखी के बारे में:

•    मीनाक्षी लेखी का जन्म 30 अप्रैल 1967 को दिल्ली में हुआ.
•    मीनाक्षी लेखी एक भारतीय राजनीतिज्ञा और वकील हैं.
•    वे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उच्चतम न्यायालाय में वकील हैं.
•    मीनाक्षी लेखी को स्वच्छ भारत अभियान दिल्ली छावनी का ब्रांड एंबेसडर भी है.

Subscribe to this Blog via Email :