भारत संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड में जुलाई 2016 के चौथे सप्ताह में अंशदान करने वाला पहला देश बन गया.

·   0

भारत संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड में जुलाई 2016 के चौथे सप्ताह में अंशदान करने वाला पहला देश बन गया. संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक अभियानों में सबसे अधिक सैनिक देने वाले देशों में से एक भारत ने शांतिरक्षकों द्वारा यौन शोषण की शिकार पीड़ितों के लिए बनाये गये एक ट्रस्ट फंड में 100,000 अमेरिकी डॉलर का अंशदान किया है. इस कोष को धन देने वाला भारत पहला देश बन गया है. मध्य अफ्रीकी देशों में तैनात शांति रक्षकों पर अभियान के दौरान यौन उत्पीड़न के सर्वाधिक आरोप लगे हैं.  2016 में अभी तक यौन उत्पीड़न की 44 शिकायतें संयुक्त राष्ट्र को प्राप्त हुईं हैं लेकिन इनमें से एक में भी भारतीय जवानों की संलिप्तता नहीं पाई गई.

जबकि वर्ष 2015 में यौन उत्पीड़न की 69 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, उनमें भी किसी भारतीय जवान से संबंधित कोई शिकायत नहीं थी. शांति अभियानों के लिए भारत सर्वाधिक सुरक्षा बल मुहैया कराने वाले देशों में शामिल है. इस समय वह सुरक्षा बल उपलब्ध कराने वाला दूसरे नंबर का देश है.

Subscribe to this Blog via Email :