भारत ने पृथ्वी से हवा में मार करने वाली मिसाइल, बराक-8 का मोबाइल लॉन्चर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

·   0


भारत को मध्यम दूरी की पृथ्वी से हवा में मार करने वाली मिसाइल, बराक-8 का मोबाइल लॉन्चर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह परीक्षण ओड़िसा के चांदीपुर में किया गया.

रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) एवं इज़राइल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने मिलकर इस मिसाइल को विकसित किया है. बराक-8 की विशेषताएं

•    इस मिसाइल में मल्टी फंक्शनल सर्विलांस तथा खतरा भांपने के लिए राडार अलर्ट सिस्टम लगाया गया है. यह खतरे को पहचानकर मिसाइल को सूचना देता है.

•    मिसाइल में लगाये गये एमएफ-स्टार से उपयोगकर्ता को किसी भी तरह के आकाशीय खतरे से अवगत कराया जा सकता है.

•    यह मिसाइलें भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) द्वारा तैयार की जायेंगी.

•    यह मिसाइलें परीक्षण की अवधि पूर्ण होने के बाद तीनों सेनाओं में शामिल की जा सकेंगी

•    एलआर-एसएएम का भारत एवं इज़राइल में नवम्बर एवं दिसम्बर 2015 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.

Subscribe to this Blog via Email :