प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगें ऐसे प्रश्न ---

·   0

ओमर अल-बशीर जिन्होंने हाल ही में भारत की यात्रा की है किस देश के राष्ट्रपति हैं - सूडान
किस मशहूर विदेशी कंपनी ने हाल ही में भारत में प्रोजेक्ट लून की शुरुआत की है - गूगल
किस कंपनी ने हाल ही में गूगल अधिकृत कंपनी मोटोरोला का अधिग्रहण किया है - लेनोवो
इंडियन टू व्हीलर का पिता किस व्यक्ति को कहा जाता है - बृजमोहन लाल मुंजाल, हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक
ग्लोबल टेलीकॉम कैरियर कंपनी सबसे टेक्नोलॉजीज इनकॉर्पोरेशन का संस्थापक कौन है - सबीर भाटिया, हॉटमेल संस्थापक
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की रेंज क्या है - 290 किलोमीटर
हाल ही में किस व्यक्ति को नेपाल का उपराष्ट्रपति चुना गया है - नन्द किशोर पुन
2015 कन्फ़्यूशियस शांति पुरुष्कार जीतने वाले रॉबर्ट मुगाबे किस देश के राष्ट्रपति हैं - ज़िम्बाब्वे
द टनल टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट की स्थापना देश के किस राज्य में होगी - गोवा
मिसेज़ अर्थ 2015 पेजेंट का खिताब जीतने वाली महिला का क्या नाम है - प्रियंका खुराना गोयल, भारत
ड्रीमिंग बिग: माय जर्नी टू कनेक्ट इंडिया किस व्यक्ति की ऑटोबायोग्राफी है - सैम पित्रोदा
अमेरिकी कंपनी नोआ (Noah) कंसल्टिंग का अधिग्रहण किस भारतीय कंपनी ने किया है - इंफोसिस
APSTAR-9 कम्युनिकेशन सैटेलाइट किस देश ने सफलतापूर्वक लांच किया है - चीन
19th इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (ICFFI) का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है - हैदराबाद
2015 वियतनाम ओपन का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है - साकेत मीनेनी, भारत
किस देश ने अपने आप को दुनिया की पहली कैशलेस कंट्री बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है - स्वीडन
किस भारतीय शार्ट फिल्म ने 2015 लंदन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शार्ट फिल्म का अवार्ड जीता है - एन ओल्ड डॉग्स डायरी
2015 डेनमार्क ओपन बैडमिंटन का महिला एकल खिताब किस महिला ने जीता है - जुईरुई ली, चीन
किस दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर को एमआरएफ का ब्रांड एम्बैसडर बनाया गया है - एबी डीविलियर्स
वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस इंडेक्स में भारत का कौन सा स्थान है - 55 वां
किस भारतीय राज्य सरकार ने गिद्ध को बचाने के लिए केटोप्रोफेन ड्रग के ऊपर प्रतिबन्ध लगा दिया - तमिलनाडु
2015 हार्वर्ड ह्युमेनीटेरियन अवार्ड का पुरुष्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय का नाम क्या है - कैलाश सत्यार्थी
ऑनलाइन फैशन स्टोर Abof.com को किस कंपनी द्वारा लॉच किया गया है - आदित्य बिरला ग्रुप
किस व्यक्ति को बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एमडी एवं सीइओ नियुक्त किया गया है - पीएस जयकुमार
सुल्तान जौहर कप हॉकी-2015 का खिताब जीतने वाले देश का नाम क्या है - ब्रिटेन

Subscribe to this Blog via Email :