रेलवे की नई सौगात, ‘ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट’ से यात्रियों को मिलेगी मनोरंजन की सुविधा

·   0


भारतीय रेलवे जल्द ही यात्रियों को एक नई सौगात देने जा रहा. रेल में सफर के दौरान यात्री जल्द ही एफ एम रेडियो भी सुन पाएंगे. भारतीय रेल सफऱ के दौरान रेडियो की सेवा देने के लिए ‘ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट’ की सेवा शुरू करेगा. यात्रियों के मनोरंजन के साथ-साथ आपातकाल के समय भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.

फिलहाल इसकी शुरुआत 1000 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ की जाएगी, जिसमें प्रीमियर ट्रेने भी शामिल होंगी. रेडियो पर यात्री केवल गाने ही नहीं सुनेंगे, बल्कि हर घंटे ट्रेन से जुड़ी जानकारी भी ले सकेंगे. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने 2016-17 के बजट भाषण में इस सेवा को शुरु करने के लिए एफ एम रेडियो को न्योता दिया था.

जोक्स के अलावा, एस्ट्रोलॉजी और सामान्य ज्ञान, भारतीय रेल का इतिहास और प्रमुख गतिविधियों की जानकारी देना भी रेल रेडियो सर्विस का हिस्सा होगा. रेल मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने कहा है कि हम कुछ प्रमुख एफ एम रेडियो के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों को मनोरंजन के साथ-साथ सूचना भी मुहैया कराई जा सके.

Subscribe to this Blog via Email :