गर्म गर्म चाय पीने के ये नुकसान को पढ़कर आप चाय पीना छोड़ देंगे!

·   0

चाय एक ऐसा पेयपदार्थ है जिसके पीकर ही ज्यादातर लोगों के सुबह की शुरुआत होती है.

लोगों को सुबह बिस्तर छोड़ते ही सबसे पहले चाय चाहिए है. कई लोग तो बिस्तर पर लेटे हुए ही गर्म चाय की फरमाइश करते है.

ज्यादातर लोग गर्म गर्म चाय ही पीना पसंद करते है. लेकिन क्या आपको पता है इस गर्म गर्म चाय से आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.

तो आइये जानते है क्या क्या है गर्म चाय के नुकसान

गर्म गर्म चाय भोजन नली को झुलसाकर क्षतिग्रस्त कर देती है, जिससे भोजन नली में कई तरह की समस्या आने लग जाती है.
गर्म गर्म चाय पेट में मेटाबालिज्म को घटा देता है और पेट की भूख खत्म कर देता है.
भोजन की सारी नलीयों और भोजन की थैली को कमजोर कर देता है, जिससे भोजन पाचन और परिवहन में समस्या आती है.
पेट में गैस पैदा होता है, जिससे पेट फूलने व दर्द होने लगता है.
गुप्तांगों में समस्या उत्पन्न हो जाते है. शरीर के गुप्तांग को कमजोर बना देती है और सेक्स करने की क्षमता घटा देती है.
शरीर में कैंसर की समस्या उत्पन्न कर देती है.
चाय पीने के कारण अल्सर की समस्याभी हो जाती है.
शरीर के अंदर नली और थैलियों में घाव या छाले बना देती है.
चाय के सेवन से दांतों में भी पीलापन आने लगता है.
ये थे गर्म चाय के नुकसान – गर्म गर्म चाय बार बार पीना सेहत और शरीर दोनों को हानिकारक है. इसलिए चाय पीने की आदत छोड़ कर उसकी जगह नीबू पानी पिने की आदत बनाए. ताकि शरीर स्वस्थ और सुंदर बना रहे.

Subscribe to this Blog via Email :