UP, 16 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होगी, अंतिम तिथि 15 जुलाई

·   0

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राईमरी स्कूलों के लिए 16448 पदों पर शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जून से ही प्रारंभ हो गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

ई चालान द्वारा आवेदन की अंतिम तारीख 13 जुलाई रखी गई है, जबकि चालान भरकर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई शाम 5 बजे तक है। फॉर्म भरते समय हुई गलती को सुधारने की अंतिम तारीख 19 से 20 जुलाई को शाम पांच बजे तक की जा सकती है।

यूपी के सभी जिलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन का विज्ञापन दिया गया है, जिसमें लखनऊ के खाते में 33 सीटें आईं हैं। जबकि सोनभद्र में सबसे ज्यादा 823 सीटों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि इस भर्ती के द्वारा हर जिले में खाली प्राइमरी स्कूलों के पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती में से बीटीसी करने वालों को भी मौका दिया जाएगा।

Subscribe to this Blog via Email :