PM MODI NU NEW MANTRI MANDAL

·   0

नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट में 10 राज्यों से 19 नए मंत्रियों को शामिल किया. एन्वायरन्मेंट मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर को राज्य मंत्री से प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. पांच पुराने मंत्रियों निहालचंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुखभाई डी. वासवा और एमके. कुंदरिया ने इस्तीफा दिया. कैबिनेट के सभी नए सदस्यों को राष्ट्रपति भवन के अशोका हॉल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 75 साल से ऊपर के नेताओं को मंत्री नहीं बनाया गया. राजस्थान से 4 मंत्री- . अर्जुन राम मेघवाल: बीकानेर से सांसद मेघवाल हैं. आईएएस भी रह चुके हैं. साइकिल से संसद जाने के लिए चर्चित हैं. . सीआर चौधरी: नागौर से सांसद हैं. . पीपी चौधरी: पाली से सांसद हैं. चार दशकों तक सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील रहे हैं . विजय गोयल: राजस्थान से राज्यसभा सदस्या हैं। हालांकि उन्हें दिल्ली का नेता ज्यादा माना जाता है. यूपी से 3 मंत्री-  . अनुप्रिया पटेल: एनडीए के सहयोगी दल अपना दल की नेता हैं. मिर्जापुर से सांसद हैं. अब टीम मोदी में सबसे युवा सांसद. . कृष्णा राज: शाहजहांपुर से सांसद. दलित चेहरा हैं. . महेंद्रनाथ पांडे: चंदौली से सांसद.

उत्तराखंड से एक को जगह- . अजय टमटा: दलित नेता, अलमोड़ा से सांसद हैं.

एमपी- . अनिल माधव दवे: एमपी से राज्यसभा सदस्य हैं. संगठन से जुड़े हैं. . फग्गन सिंह कुलस्ते: मंडला से सांसद हैं. . एमजे अकबर: राज्यसभा सदस्य हैं. पत्रकार रहे हैं.

महाराष्ट्र- . सुभाष भामरे: धुले से बीजेपी सांसद हैं. वे कैंसर सर्जन हैं.
. रामदास अठावले: एनडीए के सहयोगी दल आरपीआई के चीफ हैं.

गुजरात- . जसवंतसिंह भाभोर: दाहोद से सांसद. . मनसुख मनदाविया: राज्यसभा मेंबर हैं. . पुरुषोत्तम रूपाला: मंत्री रह चुके हैं.

असम-
. राजेश गोहैन: नागांव से बीजेपी सांसद.

कर्नाटक-
. राजेश जिगजिगानी

बंगाल
. एसएस अहलूवालिया: दार्जिलिंग से सांसद हैं. लंबे वक्त तक राज्यसभा में बीजेपी के उपनेता रहे हैं.

जिन्हें प्रोमोट किया गया-
- प्रकाश जावड़ेकर: (एन्वायरन्मेंट मिनिस्टर) स्वन्त्रत प्रभार राज्य मंत्री थे. अब कैबिनेट दर्जा मिला.
- शिवसेना कोटे से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल से स्तीफा देने वाले मंत्री-

. एमके कुंदरिया- कृषि राज्यमंत्री
. श्रीगंगानगर से सांसद निहालचंद- रसायन मंत्री   
. सांवरलाल जाट- जल संसाधन राज्यमंत्री
. मनसुख वसावा- आदिवासी मामलों के राज्यमंत्री
. रामशंकर कठेरिया- मानव संसाधन राज्यमंत्री

मोदी सरकार में शामिल सभी नए मंत्रियों को विभिन्न क्षेत्रों से लिया गया है जिनके पास अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ा पुराना अनुभव है. वहीं सुभाष राम राव भामरे कैंसर के मशहूर डॉक्टर हैं. एम जे अकबर लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते रहे हैं और वो पूर्व में संपादक भी रह चुके हैं जिन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. नई प्रतिभाओं और नए आइडिया को मौका देने के लिए कैबिनेट में युवाओं को भी जगह दी है. अनुप्रिया पटेल और रामदास आठवले के अलावा मंत्री बनाए गए सभी नेता भाजपा से हैं।

जातिगत समीकरण- नए मंत्रियों को चुनते समय जातिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को अहमियत दी गयी है. दो नए मंत्री- जसवंत सिंह भाभोर, फग्गन सिंह जो अनुसूचित जनजाति से आते हैं, जबकि अजय टम्टा, रामदास आठवले, अर्जुन राम मेघवाल, रमेश चंदप्पा समेत कृष्णा राज पांच मंत्री अनुसूचित जाति से हैं. दो मंत्रियों एमजे अकबर और एसएस अहलुवालिया को अल्पसंख्यक समुदाय से चुना गया है. कैबिनेट में अनुप्रिया पटेल और कृष्णा राज दो महिलाएं भी हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव का असर- आज जिन 19 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी गई है वे सभी मंत्री 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक और असम से आते हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां से तीन मंत्रियों को जगह दी गई है. जिनमें दो महिलायें हैं. यहां से एक ओबीसी, एक दलित और एक ब्राहमण चेहरा लाया गया है.

Subscribe to this Blog via Email :